Odisha News: बालासोर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 28 मजदूर बीमार, जांच जारी

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुलालसेन जगदेव ने बताया कि 28 लोगों को कांतापाड़ा के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसमें से 15 लोगों को बालासोर रेफर किया गया।

0
193
Odisha News: बालासोर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 28 मजदूर बीमार, जांच जारी
Odisha News: बालासोर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 28 मजदूर बीमार, जांच जारी

Odisha News: ओडिशा के बालासोर की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस लीक के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। गैस लीक होने से बीमार होने वालों में अधिकतर महिला मजदूर हैं। इस हादसे में करीब 28 लोगों के बीमार होने की खबर है। हादसा बुधवार को बालासोर के एक प्रॉन प्रोसेसिंग प्लांट (Prawn Processing Plant) की यूनिट में हुआ। घटना की खबर जैसे ही स्थानीय प्रशासन को मिली मौके पुलिस ने पहुंच कर लोगों को फैक्ट्री से निकलाने का काम शुरू कर दिया।

Odisha News: बालासोर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 28 मजदूर बीमार, जांच जारी
Odisha News

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुलालसेन जगदेव ने बताया कि 28 लोगों को कांतापाड़ा के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसमें से 15 लोगों को बालासोर रेफर किया गया। अधिकारी ने बताया कि अब तक केवल 7 मजदूरों को बालासोर जिला मुख्यालय के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Odisha News: BJD के पूर्व सांसद के बेटे का प्लांट

गौरतलब है कि जिस प्लांट में ये हादसा हुआ, उसका मालिक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक पूर्व सांसद का बेटा रबिंद्र जेना है। हादसा कांतापाड़ा के गांव गदाभंगा स्थित हाईलैंड सीफूड प्रोसेसिंग सेंटर में बुधवार को शाम करीब 7 बजे हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हालत बिगड़ने पर 5 महिलाओं समेत 9 मजदूरों को फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक, हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने बताया कि 9 मजदूर अमोनिया गैस के ज्यादा रिसाव की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्लांट में गैस लीक होने लगी थी और इसके बाद पूरी यूनिट में यह फैल गई। हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई मजदूरों ने बताया कि गैस की चपेट में आने से वे सांस नहीं ले पा रहे थे। इस मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here