नीतीश-तेजस्वी ने पास किया फ्लोर टेस्ट, विधानसभा में बोले बिहार सीएम- BJP अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान करती है

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान करते हैं। नीतीश ने बीजेपी से सवाल किया कि आजादी के लड़ाई के दौरान आप कहां थे।

0
266
Lalu Yadav Delhi Visit
Lalu Yadav Delhi Visit

Nitish Kumar: बिहार में आज नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में कार्यवाही हुई। फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले मंगलवार तक वह इस्तीफा नहीं देने पर अड़े थे, जिसका जेडीयू ने विरोध किया था। अब बिहार के डिप्टी स्पीकर फ्लोर टेस्ट करवाया है। बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर अपने बयानों से हमला बोला है।

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में BJP पर बरसे नीतीश कुमार,फ्लोर टेस्ट में रहे सफल
Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में BJP पर बरसे नीतीश कुमार,फ्लोर टेस्ट में रहे सफल

Nitish Kumar: महागठबंधन का संकल्प – मिलकर करेंगे काम

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बीजेपी पर कई तरह के हमले बोले। इस बीच उन्होंने अपनी गठबंधन वाली सरकार के संकल्प के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा कि हमारी महामठबंधन की सरकार का संकल्प है और हम मिलकर सारे कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है। बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी। जबकि बीजेपी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की क्या जरूरत है, लेकिन वोटिंग हुई और बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार किया।

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में BJP पर बरसे नीतीश कुमार,फ्लोर टेस्ट में रहे सफल

Nitish Kumar: बीजेपी अपने फायदे के लिए करती है हिंदू-मुस्लिम- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान करती है। नीतीश ने बीजेपी से सवाल किया कि आजादी के लड़ाई के दौरान आप कहां थे। नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सभी विपक्षी दलों ने उनको फोन किया था और कहा था कि मैंने ठीक किया। नीतीश ने कहा कि हमने विपक्षी नेताओं से कहा कि 2024 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में BJP पर बरसे नीतीश कुमार,फ्लोर टेस्ट में रहे सफल
Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं आप किसी को सीएम बनाएं, लेकिन बीजेपी ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए। नीतीश बोले कि मेरे ऊपर पूरा दबाव दिया गया, तब मैं तैयार हुआ।

Nitish Kumar: दिल्ली में सिर्फ प्रचार हो रहा है-नीतीश कुमार

फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल दिल्ली में सिर्फ प्रचार होता है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने बार-बार इस बात को दोहराया कि वो वहां मौजूद विधायको कुछ नहीं कर रहे हैं। उनकी सारी शिकायतें केंद्र सरकार से हैं।

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में BJP पर बरसे नीतीश कुमार,फ्लोर टेस्ट में रहे सफल
Nitish Kumar

सीएम ने कहा कि उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उसको नहीं माना गया। नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं।

बीच में विरोध कर रहे बीजेपी विधायकों पर नीतीश ने तंज कसा। वह बोले कि जब अनाप-शनाप बोलोगे तब ही आगे केंद्र में जगह मिलेगी। तब मुझे भी अच्छा लगेगा। इसके बाद फ्लोर टेस्ट के बीच बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर लिया। इस पर नीतीश ने कहा कि इस तरह भागने का आदेश भी केंद्र ने दिया होगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here