Congress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगी

इस मामले में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। ऐसे में पार्टी ने अपने बयान में सिर्फ जांच की बात कही है। हैकिंग का शक जरूर जताया गया है, लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

0
264
Congress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगी
Congress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगीCongress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगी

Congress: कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है। पार्टी ने खुद इसकी जानकारी दी है। पार्टी का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि ऐसा हुआ क्यों? कांग्रेस ने इस समस्या के लिए गूगल और यूट्यूब दोनों से संपर्क किया है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की बात कही है।

Congress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगी
Congress

Congress: तकनीकी खराबी या कोई साजिश?

पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमारा यूट्यूब चैनल ‘Indian National Congress’ डिलीट हो गया है। हम इसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। यूट्यूब और गूगल की टीम से बातचीत जारी है, जांच हो रही है। यह समझने का प्रयास है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई साजिश। उम्मीद है कि जल्द ही वापस आएंगे।

हालांकि इससे पहले भी देश के कई नेताओं के ट्विटर हैंडल हैक हुए हैं। कई बार ऐसी खबरे आई है कि किसी बड़े नेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है, लेकिन यह बहुत अजीब बात है कि किसी पार्टी का पूरा यूट्यूब चैनल ही डिलीट हो जाए।

इस मामले में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। ऐसे में पार्टी ने अपने बयान में सिर्फ जांच की बात कही है। हैकिंग का शक जरूर जताया गया है, लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है। ऐसे में पार्टी अभी जांच के बाद सब कुछ साफ होने का इंतजार कर रही है।

Congress का YouTube चैनल हुआ डिलीट, पार्टी बोली- क्यों हुआ ऐसा, इसकी जांच की जाएगी
Congress

Congress: 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि ये यूट्यूब चैनल उस समय डिलीट हुआ है। जब कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की तैयारी में है। 7 सिंतबर से कन्याकुमारी से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी। इसका नेतृत्व खुद राहुल गांधी करेंगे। ये यात्रा 12 राज्यों को कवर करते हुए जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पूरे 150 दिन लगातार ये यात्रा चलती रहेगी। राहुल गांधी ने ‘एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन’ की अपील के साथ जनता से इस यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here