Ram Mandir: किन चीज़ों के साथ नहीं कर पाएंगे मंदिर में प्रवेश, जान लें एंट्री को लेकर नियम

0
16

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है और श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। Ram Mandir में एंट्री को लेकर भी सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है अगर आप भी रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होगा वरना राम लला के बिना दर्शन के लौटना पड़ेगा।

राम मंदिर में एंट्री के नियम

मेहमानों को 22 जनवरी सुबह 11 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।

राम मंदिर में एंट्री करते समय आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, ईयरफोन, लैपटॉप और कैमरा जैसी सारी चीज़ें बैन हैं।

मंदिर परिसर में बेल्ट और जूते वगैरह पहनकर भी नहीं जा सकते और इसके अलावा आप पर्स या अन्य कोई बैग भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

जिन्हें राम मंदिर आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र मिला है उनको ही मंदिर परिसर में आने की इजाजत होगी। बिना निमंत्रण के यहां आने वालों को प्रवेश नहीं मिलने वाला और यह कदम सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतीय परंपरा के अनुसार ही कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा हालांकि मंदिर परिसर की तरफ से कोई खास ड्रेस कोड नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें:

Ram Mandir: रामलला की मूर्ति का रंग काला ही क्‍यों , जानिए इसके पीछे की वजहें

22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here