कैसे हुआ बालासोर ट्रेन हादसा, किस ट्रेन ने किसे मारी टक्कर? यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब…

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें टकरा गई। यहां समझिए पूरा घटनाक्रम…

0
41
Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें टकरा गई। इस हादसे में अबतक 288 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। घायलों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मृतकों का पुलिस पोस्टमार्टम कर रही है और परिजनों द्वारा पहचान पत्र दिखाने पर उनकी बॉडी को अंतिम सरकार के लिए सौंप रही है। दरअसल बहानागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। ये हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। अब सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो चुकी है। यहां समझिए पूरा घटनाक्रम…

FotoJet 44 min 1

Odisha Train Accident: क्या थी बालासोर ट्रेन हादसे की वजह?

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने इस हादसे की पूरी जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानागा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।” अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। इसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।

कब और कहां हुई दुर्घटना?

ये दुर्घटना ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम (2 जून) को हुई। यहां तकरीबन 7 बजकर 20 मिनट पर बहानागा बाजार स्टेशन पर ये हादसा हुआ। उस वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के शाल‍िमार रेलवे स्‍टेशन के शुक्रवार दोपहर तीन बजकर 30 म‍िनट पर रवाना हुई थी और इसे शन‍िवार शाम करीब पांच बजे चेन्‍नई पहुंचना था।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हादसे का शिकार?

बालेश्वर के बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनों की बीच टक्कर हुई। जिसमें यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं।

कितनी ट्रेनें हुई प्रभावित?

ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बता दें, कि इस ट्रेन हादसे के चलते करीब 16 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इससे पहले 2 जून को करीब आठ ट्रेनें हादसे के बाद रद्द की गई थी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट को बदला भी गया है।

क्या हैं हादसे से जुड़े हेल्‍पलाइन नंबर?

बालासोर रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर्स जारी क‍िए गए हैं। ये इस प्रकार हैं-

बालासोर इमरजेंसी नंबर- 06782262286 रेलमदद- 044-2535 4771 हावाड़ा- 033-26382217, 033-22143526, 033-22535185 खड़गपुर- 8972073925, 9332392339 बालेश्वर- 8249591559, 7978418322 शालिमार- 9903370746 भद्रक- 8455889900 जाजपुर क्योंझर रोड- 8455889906 कटक- 8455889917 भुवनेश्वर- 8455889922 खुरदा रोड- 6370108046 ब्रह्मपुर- 89173887241 बालुगांव- 9937732169 पालसा- 8978881006

कहां चल रहा घायलों का इलाज?

ट्रेन हादसे के घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here