Haldwani: हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।अतिक्रमण क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अब आशियाना बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।जहां 5 जनवरी यानी गुरुवार को इस मामले में सुनवाई की जानी है।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण क्षेत्र गफूर बस्ती और बनभूलपुरा में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शुरुआती कार्रवाई में पिलर बंदी सीमांकन और जॉइंट सर्वे के काम पूरे हुए हैं। जिसमें स्थानीय प्रशासन पुलिस और रेलवे ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।इसी बीच
हल्द्वानी के बनभूलपुरा और गफूर बस्ती से अतिक्रमण हटाने की तैयारी युद्ध स्तर पर पहुंच गई है। प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिये मुनादी कराई और एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने को कहा है।
Haldwani: प्रशासन ने दी चेतावनी
Haldwani: घर खाली नहीं करने की स्थिति में बुलडोजर चलाने और निर्माण गिराने में आने वाले खर्च का भुगतान अनधिकृत कब्जेदारों से ही वसूलने की चेतावनी दी गई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा और गफूर बस्ती में रेलवे की 78 एकड़ जमीन को खाली करने की प्रक्रिया चल रही है।
रेलवे अधिकारियों ने ढोलक बस्ती से अतिक्रमण ध्वस्त करने का खाका तैयार किया है। इस इलाके में अधिकांश झुग्गी झोपड़ियां और कच्चे मकान हैं। लिस-प्रशासन की मदद से रेलवे अतिक्रमण को खाली करवाएगा।यहां मुनादी भी करवाई जा रही है।
Haldwani: जानिए पूरा मामला
Haldwani: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला साल 2016 में प्रकाश में आया था।जब संबंधित मामले में हाईकोर्ट ने अतिक्रमण खाली करने को कहा था।उस दौरान रेलवे की जमीन पर बसे लोगों की दलील थी कि उनके तथ्यों को नहीं सुना गया।
जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट में चलता गया। पिछले वर्ष दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नैनीताल हाईकोर्ट ने 1 सप्ताह का नोटिस देकर रेलवे की भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश दिए।इसके बाद से ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के समन्वय बैठक शुरू हुई और अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई शुरू की गई।
Haldwani: सुप्रीम कोर्ट में सलमान खुर्शीद करेंगे पैरवी
लगातार लुढ़कते पारे और दिक्कतों को देखते हुए यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोकल नेता लगातार सरकार से इस ठिठुरन में लोगों को न हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 5 जनवरी 23 को होने वाली सुनवाई में कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अतिक्रमणकारियों की तरफ से पैरवी करेंगे।इस मामले के टि्वटर में ट्रेंड होने के बाद सोशल मीडिया में भी जमकर एक्शन रिएक्शन का दौर चल रहा है।
संबंधित खबरें