Earthquake: Gujarat के राजकोट में भूकंप के झटके, Richter scale पर 3.8 की तीव्रता रही

0
466

Earthquake: गुजरात के राजकोट के गोंडल में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह आये इस भूकंप से लोग खौफजदा हो उठे़। भूकंप के कई झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे।

भूकंप की तीव्रता रिएक्यर पैमाने पर 3.8 रही। खबरों के मुताबिक बुधवार की सुबह गुजरात के राजकोट की स्थित गोंडल में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

इससे पहले लद्दाख में 30 नवंबर को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के लिहाज से देश के कई इलाके संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक सिस्मिक जोन 5 हैं, जहां आठ से नौ तीव्रता वाले भूकंप के आने की आशंका रहती है।

गुजरात सिस्मिक जोन 3 में आता है। इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम होती है। गुजरात के अलावा इस श्रेणी में केरल, गोवा, लक्षदीप, यूपी और पश्चिम बंगाल के बचे हुए इलाके, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के इलाके आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Earthquake in Mizoram: मिजोरम में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here