Delhi MCD Election 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे

0
186
Delhi MCD Election 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे
Delhi MCD Election 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे

आज चुनाव आयोग की ओर से Delhi MCD Election 2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा वहां, मतगणना 7 दिसंबर को की जाएगी। तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं, महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। इन सीटों को भी चिन्हित कर लिया गया है।

Delhi MCD Election 2022: 1 जनवरी 2022 तक मतदाता बनने वाले ही वोट डाल सकेंगे

दरअसल, दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा था कि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संशोधित मतदाता सूची की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 है। इसे एमसीडी चुनावों के लिए मतदाता सूची के रूप में माना जाएगा। अधिकारियों ने कहा था कि इसका मतलब है कि जो लोग ।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी 800 पन्नों के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि दिल्ली में नगर निग वार्डों की संख्या अब 250 होगी। नगर पालिका के एकीकरण से पहले 70 विधानसभा क्षेत्रों में 272 वार्ड हुआ करते थे।

खबर की अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here