Chhattisgarh: 1 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने किया ढेर, 11 गंभीर अपराधों में था शामिल

0
419
Naxalism (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Chhattisgarh के सुकमा जिले में पुलिस की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी की गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और पुलिस ने एक लाख के एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। मृत नक्सली की पहचान माड़वी भीमा उर्फ बास्ता भीमा के रूप में हुई है और वो ताड़मेटला ग्राम का रहना वाला था। वो मिलिशिया कमांडर था। शासन द्वारा उस पर एक लाख का इनाम था और वो कुल 11 गंभीर अपराधों में शामिल था। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है।

नक्सलियों ने किया बंद का आव्हान

सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतलनार से 201 वाहिनी कोबरा, डीआरजी और कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मुकरम की ओर रवाना हुए थे। दरअलस नक्सलियों के बंद के आव्हान के दृष्टिगत ये जवान मुकरम की ओर निकले थे। इस अभियान से वापसी के दौरान गढ़ गढ़ मेटा व ताड़मेटला के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। पुलिस की टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की टीम द्वारा बहादुरी पूर्वक नक्सलियों से मुकाबला किया गया जिससे पुलिस टीम को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल टेकरी का आड़ लेकर भाग गये। दोनों ओर से मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली और मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक पुरूष नक्सली का शव, एक भरमार बंदुक और नक्सली उपयोग सामाग्री बरामद की गई हैं। घटना स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये जिससे कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: Rajnandgaon के एक महाविद्यालय में सीट से अधिक हुआ एडमिशन, स्थानीय पार्षद ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

Chhattisgarh Municipal Election 2021: BJP प्रदेश अध्‍यक्ष ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा, बोले- चुनाव में धर्मांतरण सबसे बड़ा मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here