Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ आरक्षण संशोधन बिल-2023

0
60

Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में गुरुवार (09 नवंबर) को आरक्षण संशोधन बिल-2023 पास कर दिया गया है। दो दिन पहले इसे नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। दोपहर 2 बजे कार्यवाही शुरू होते ही 75 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक सर्व सहमति से पारित हो गया।

दरअसल बिहार सरकार ने प्रदेश में जातिगत आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% करने और आरक्षण 75 फीसदी तक ले जाने फैसला लिया था, जिसके बाद आज विधानसभा में आरक्षण संसोधन विधेयक पेश किया गया था, जिसे सभी सदस्यों की सहमति से पास कर दिया है। इस बिल पर बीजेपी का भी समर्थन रहा।

Bihar Reservation: 75% तक बढ़ा आरक्षण का दायरा

बता दें, इसी के साथ बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आरक्षण की सीमा 75% तक करने का सरकार ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। जदयू राजद और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार ने कैबिनेट से इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। नीतीश सरकार ने पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिए 18 फीसदी, अति पिछड़ा ओबीसी के लिए 25 फीसदी, एससी के लिए 20 फीसदी और एसटी के लिए दो फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव पास किया है।

यह भी पढ़ें:

“आपको सीएम पद के लिए मानसिक रूप से फिट होना चाहिए”, नीतीश कुमार के बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने हाथ जोड़ कर मांगी माफी, बोले- “दुख पहुंचा तो…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here