Bihar By Election Result 2021: तेजस्वी यादव ने कहा- जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे

0
348
Tejashwi Yadav

Bihar By Election Result 2021:तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि हम भारी मतों से जीतेंगे। प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा (Darbhanga) आए हैं। हमारी नज़र हर किसी पर है। जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे। यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उनपर भी हमारी नज़र है।

बताते चलें कि बिहार के दो विधानसभा सीटों पर आज मतगणना का कार्य चल रहा है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर राजद (RJD) और जदयू (JDU) की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। अगर इन दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) की हार होती है तो बिहार विधानसभा में उनकी हालत और भी कमजोर हो जाएगी। सत्ताधारी गठबंधन बहुमत के आंकड़ों पर रहेगी लेकिन किसी भी एक दल के समर्थन वापस लेने के साथ ही सरकार अल्पमत में आ जाएगी।

30 अक्टूबर को हुए थे मतदान

30 अक्टूबर को दोनों ही जगहों पर मतदान हुए थे। तारापुर में लगभग 49 प्रतिशत और कुशेश्वरस्थान स्थान में लगभग 50 प्रतिशत मदतान हुए थे। बताते चलें कि यह दोनों ही सीट पहले जदयू के कब्जे में था लेकिन विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव की नौबत आ गयी। महागठबंधन में टूट के बाद काफी दिनों बाद कांग्रेस भी बिना राजद के सहयोग के दोनों ही सीटों पर मैैदान में है।राजद नेता तेजस्वी यादव स्वयं कुशेश्वरस्थान में मतगणना स्थल पर सोमवार रात से ही कैंप कर रहे हैं। वहीं तारापुर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंच हुए हैं। आप यहां मतगणना से जुड़ी सभी ताजा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

By Election Result: 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज जारी किए जाएंगे नतीजे, यहां देखें कौन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here