बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने नए मंत्रिमंडल के लिए 25 मंत्रियों, 11 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की

0
34

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने गुरुवार रात शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल के लिए 25 मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की है। इस संबंध में बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन द्वारा हस्ताक्षरित एक गजट अधिसूचना जारी की गई।

25 मंत्री हैं –

एकेएम मोजम्मेल हक, ओबैदुल कादर, नुरुल माजिद महमूद हुमायूं, असदुज्जमान खान, दीपू मोनी, तज़ुल इस्लाम, फारूक खान, अबुल हसन महमूद अली, अनिसुल हक, हसन महमूद, अब्दुस शहीद, साधन चंद्र मजूमदार, राम उबैदुल मोख्तादिर चौधरी, अब्दुर रहमान, नारायण चंद्र चंदा, अब्दुस सलाम, मोहिबुल हसन चौधरी नोफेल, फरहाद हुसैन, फरीदुल हक खान, ज़िलुल हकीम, सबर हुसैन चौधरी, जहांगीर कबीर नानक, नजमुल हसन, येफेश उस्मान, और सामंत लाल सेन।

11 राज्य मंत्री हैं –

मोहम्मद ए अराफात, जुनैद अहमद पलक, नसरुल हामिद, सिमीन हुसैन रिमी, रुमाना अली, अहसानुल इस्लाम टीटू, शफीकुर रहमान चौधरी, खालिद महमूद चौधरी, जाहिद फारूक, कुजेंद्र लाल त्रिपुरा और मोहिब्बुर रहमान।

इनमें से येफेश उस्मान और सामंत लाल सेन टेक्नोक्रेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ पार्टी की अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह इसी दिन आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here