South Africa के बल्लेबाज Zubayr Hamza पर ICC ने लगाया 9 महीने का बैन, बड़ी वजह आई सामने

South Africa के बल्लेबाज Zubayr Hamza को आईसीसी ने 9 महीनों के लिए बैन कर दिया है। एंटी डोपिंग टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए थे। आईसीसी ने 17 जनवरी को जुबैर हमजा का डोपिंग टेस्ट करवाया था

0
178

South Africa के बल्लेबाज Zubayr Hamza को आईसीसी ने 9 महीनों के लिए बैन कर दिया है। एंटी डोपिंग टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए थे। आईसीसी ने 17 जनवरी को जुबैर हमजा का डोपिंग टेस्ट करवाया था। जिसके बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। खबरोंं के अनुसार जुबैर हमजा को प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के लिए सजा सुनाई गई है।

Zubayr Hamza पर मार्च से लागू होगा निलंबन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट संघ ने मार्च में जुबैर हमजा पर नाटकीय तरीके से बैन लगाने की घोषणा की। जुबैर हमजा ने इस पूरे मामले की जांच के दौरान उन्होंने पूरा सहयोग दिया। इसके लिए वो तत्काल रूप से निलंबन के लिए भी राजी हो गए। डोपिंग टेस्ट में जुबैर हमजा के भीतर फ्यूरोसेमाइड पदार्थ पाया गया है, लेकिन ये प्रदर्शन बढ़ाने वाला पदार्थ नहीं है। ऐसे में उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कठिन एक्शन नहीं लिया जाएगा।

Zubayr Hamza

संडे न्यूजपेपर रैपोर्ट के अनुसार ICC अब हमजा पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है, हमजा के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा दस्तावेज जमा कराने के बाद ये फैसला होगा। इस मामले को लेकर जांच प्रक्रिया अगले हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी और हमजा पर प्रतिबंध 22 मार्च से लागू कर दिया जाएगा।

जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने देश के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 212 रन बनाए हैं। यह रन उन्होंने 17.67 की औसत से बनाए हैं, इस दौरान हमजा ने एक अर्धशतक भी जड़ा है और उनका उच्चतम स्कोर 62 रन है। एकदिवसीय मैचों में 26 वर्षीय ने केवल एक मैच खेला है और 70.89 के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए हैं।

Zubayr Hamza 1

केप टाउन के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जनवरी 2019 में वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। हमजा (Zubayr Hamza) ने नवंबर 2021 में सुपरस्पोर्ट पार्क में नीदरलैंड के खिलाफ केवल एक वनडे मैच खेला है।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here