भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पृथ्वी शॉ की प्रतिभा के कायल हो गए हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद इस युवा खिलाड़ी की खुलकर तारीफ की। वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे पृथ्वी का जमकर उत्साहवर्धन करते हुए कोहली ने कहा कि 18 साल के पृथ्वी की उम्र में हममें से तो कोई उसका 10 फीसदी भी नहीं खेल पाते थे। वे एक निडर खिलाड़ी हैं। उनका टीम में होना अच्छी बात है। पृथ्वी ने अपने शुरुआती दो टेस्ट में 237 रन बनाए। इसमें डेब्यू टेस्ट में लगाया गया शतक भी शामिल है।

कोहली ने कहा, ‘जब आप अपनी पहली ही सीरीज में ऐसा उम्दा प्रदर्शन करते हैं, तो इसके मायने और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसलिए यह बहुत खास हो जाता है, जब आपकी टीम में कोई ऐसा निडर खिलाड़ी हो।’

विराट ने कहा, ‘टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी का होना शानदार है जो आपको जरूरत के मुताबिक शुरुआत दे। ऐसे बल्लेबाज जो लापरवाह नहीं हैं बल्कि अपने खेल पर काफी विश्वास करता है। विराट ने कहा, ‘इंग्लैंड में नेट्स में हमने देखा कि, पृथ्वी आक्रामक हैं, लेकिन नियंत्रण में रहते हैं।’

कोहली ने कहा, ‘युवाओं को हमने खुलकर खेलने की आजादी दी। पृथ्वी ने बेहतरीन खेल दिखाया। ऋषभ पंत बिना डरे हुए शॉट लगा रहा था। जो उनकी कमजोरी है, उस पर काम किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों ने टीम में मिले मौके को बखूबी भुनाया।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने उसे इंग्लैंड में अभ्यास करते देखा था। उसे नेट पर भी गलतियां करना मंजूर नहीं। यही खासियत उसे दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार करती है, जो नई गेंद को बेहतर खेलते हैं।’

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने इस साल न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इंग्लैंड में मुरली विजय के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे आखिरी-11 में जगह नहीं बना पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here