Top 5 Impactful Players of T20 in 2021: साल 2021 बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल कोरोना के कारण कई महीने क्रिकेट पर विराम लग गया था। 2020 से क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित होना शुरू हो गया था। क्रिकेट शुरू होने के बाद कई टूर्नामेंट खेले गए। 2021 के शुरुआत में आईपीएल का आयोजन किया गया, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को दखते हुए उस समय आईपीएल को स्थागित करना पड़ा। आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले कई टी20 टूर्नामेंट्स खेले गए। उसके बाद अक्टूबर में आईपीएल का दूसरा चरण करवाया गया। उसके बाद ओमान और यूएई में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था।
इस बार कई देशों में फ्रेंचाइजी लीग ज्यादा देखने को मिले। इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, और अभी बिग बैश लीग भी खेला जा रहा है। इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश प्रीमियर लीग को बढ़ते कोरोना मामले के बाद स्थागित कर दिया गया था लेकिन फिर दुबारा से नहीं ये लीग शुरू नहीं हो पाया। उसके बाद सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई।
Top 5 Impactful Players of T20 in 2021: इस साल इन खिलाड़ियों का रहा वर्चस्व
इस साल कोरोना के कारण ज्यादा मुकाबले नहीं हुए लेकिन जितना भी हुए शानदार हुए। इस साल टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी टी20 क्रिकेट ज्यादा खेल गया है। टी20 क्रिकेट में ऐसे कुछ नाम सामने आए जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इस लेख में पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में सभी को प्रभावित किया है। आपकों यह जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
1. Mohammad Rizwan

Pakistan के सलामी बल्लेबाज Mohammad Rizan का यह साल शानदार रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में रिजवान ने 29 मुकाबले में 1329 रन बनाए है। पाकिस्तान के लिए इस साल रिजवान का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। रिजवान ने इस साल 73.66 के औसत से 1300 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 104 रन रहा। इस पूरे साल में रिजवान का बल्ला ऐसे चला कि वो इस साल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
2. Wanindu Hasaranga

Sri Lanka के स्पिनर Wanindu Hasaranga के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा है। हसारंगा ने इस साल कुल 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 36 विकेट हासिल किये। कुछ मौकों पर उन्होंने बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को काफी अच्छा सहयोग दिया।
3. Babar Azam

Pakistan के एक सलामी बल्लेबाज को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam के लिए यह साल शानदार रहा है। इस साल बाबर आजम ने 29 टी20 मुकाबले में 37.56 के औसत से 939 रन बनाए। इस साल उनका टी20 में सर्वाधिक स्कोर 122 रन रहा। इस साल उन्होंने 127.58 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस साल पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
4. Shakib Al Hasan

Bangladesh के ऑलराउंडर Shakib Al Hasan ने इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। शाकिब के टी20 क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं। इस साल शाकिब ने 18 मैचों में 6.09 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा। शाकिब ने इस साल बल्ले से भी योगदान दिया है। उन्होंने 18 मैचों में 327 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा।
5. Mitchell Marsh

Australia के ऑल राउंडर Mitchell Marsh के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने कई मैचों में जीत दिलाने वाली बल्लेबाजी की है। मार्श ने इस साल कुल 27 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 627 रन आए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट हासिल किये।