ODI CWC Final: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक बहुत ही शानदार रहा है। भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीते वर्ष यानी 2023 में हुए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मिली शिकस्त का थोड़ा गम तो फैंस के भीतर से कम हुआ ही होगा। लेकिन वो हार शायद इतनी आसानी से भुलाई भी नहीं जा सकती है। दरअसल, टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट (ODI CWC 2024) में काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया था, फाइनल से पहले भारतीय टीम अजेय चल रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अधिक वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले खेलने का अनुभव दिखाया और भारत में हुए इस टूर्नामेंट में, भारतीय फैंस के सामने, भारतीय टीम को हराकर वे वर्ल्ड कप अपने देश ले गए। उस दिन शायद ही कोई ऐसा भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशंसक हो जिसको गहन निराशा या आंखें ना भर आई हों। आइए आपको बताते हैं कि आज ही के दिन यानी 19 नवंबर 2023 को हुए ‘वनडे विश्व कप’ फाइनल में क्या-क्या हुआ, टीम इंडिया से कहां गलती हुई और किस रणनीति से कंगारुओं ने एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2024 का मुकबला उतार-चढ़ाव भरा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ना तो लीग स्टेज में कोई मुकाबला हारा था और ना ही सेमीफाइनल में, जहां लीग मुकाबलों में लगातार 9 जीत दर्ज की, वहीं सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर लगातार 10वां मैच जीता और फाइनल में सीट पक्की की।
बता दें की टीम इंडिया का लीग स्टेज का पहला ही मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ था। यह एक लो स्कोरिंग मैच था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था। जिसके बाद ये अनुमान लगने लगे थे की अगर फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत कंगारुओं से होती है तो वो मुकाबला टीम इंडिया आसानी से जीत सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
निचले बल्लेबाजी क्रम ने किया था निराश
उस दिन (19 नवंबर, 2024) ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो की आगे चलकर उनके लिए सही भी साबित हुआ। टीम इंडिया की बैटिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए और आते ही बल्ले से मानों आग उगलने लगे। मैच के शुरुआती क्षणों में ही रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 150 के पार पहुंच गया था। वहीं शुभमन का बल्ला शांत रहा, वे केवल 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उस दिन रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 47 के निजी स्कोर पर वह ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी के जाल में फंस गए और ट्रेविस हेड को कैच थमा बैठे। रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ ही गेंदों के बाद, 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाला। कोहली ने 54 रनों (63 गेंद) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरे छोर से विकेट संभालते हुए केएल ने भी अर्धशतक लगाया (66), लेकिन ये अर्धशतक बहुत धीमा आया (107 गेंदे)। केएल राहुल के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज बहुत अधिक योगदान नहीं दे सके। सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ने मिलकर टीम के लिए 53 रन जोड़े। इनमें से कोई भी खिलाड़ी 20 के निजी स्कोर पर भी नहीं पहुंच सका। परिणामस्वरूप, टीम इंडिया ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान के बाद 240 रनों का आंकड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।
स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस ने बिखेरा था रफ्तार और स्विंग का मैजिक!
अपनी तेज रफ्तार वाले गेंदबाजों के लिए मशहूर कंगारू टीम ने फाइनल में भी रफ्तार को ही अपना हथियार बनाया। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 3 विकेट झटके थे। वहीं कप्तान पैट कामिन्स और जोश हेजलवुड ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए थे, यानी कि आधी से ज्यादा भारतीय टीम को तो तेज गेंदबाजों ने ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। वहीं, स्पिनर्स की बात करें तो एडम ज़म्पा ने 1 और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया अपनी बाजुओं का दम
ऑस्ट्रेलिया को चेज करना पसंद है और वर्ल्ड कप के दौरान उनका बैटिंग लाइनअप भी शानदार था। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के जल्दी आउट के बावजूद भी कंगारू टीम नहीं डगमगाई और उन्होंने केवल 43 ओवर के अंदर ही 241 रनों के लक्ष्य को चेज कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में केवल 4 विकेट गिरे। दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड तो मानों भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी के लिए काल बनकर आए हों। ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान हेड के बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के लगे थे। वहीं, दूसरे छोर से मोर्चा युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने संभाला और 110 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाकर सूझबूझ भरी पारी का उदाहरण पेश किया।
ODI CWC FINAL 2023: वनडे विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड