MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र में मतदान हुए समाप्त, महायुती और MVA की किस्मत EVM में हुई कैद

0
9

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर आज मतदान हुए। बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज यानी बुधवार को वोटिंग हुई। जबकि आज झारखंड में दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुए। वोटर्स ने अब पार्टियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुकाबला है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

इसके अलावा, आज यूपी की 9 विधानसभा सीटों, पंजाब की 4, केरल की 1 और उत्तराखंड की 1 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुए। मतदान के पल-पल के अपडेट के लिए यहां देखें।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान हुआ

महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग हुई। वोटिंग समाप्त होने में लगभग अब 1 घंटा शेष है।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: नीता अंबानी ने डाला अपना वोट

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने मुंबई के मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद कहा, “मैंने अभी-अभी अपना वोट डाला है। मुंबई के एक नागरिक के रूप में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना बेहद गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि सभी मुंबई वाले आज बाहर आए होंगे और मतदान किया होगा।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: शाहरुख खान ने परिवार के साथ डाला वोट

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार, अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया। इस दौरान शाहरुख के साथ और उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान भी मौजूद रहे और अपना वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी मतदान हुआ

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग हुई।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: परिवार संग वोट डालने पहुंचे मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता और अनंत अंबानी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे। मुंबई के एक पोलिंग बूथ में अंबानी परिवार के सदस्यों ने मतदान किया।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: बीड के एक मतदान केंद्र में हुई तोड़फोड़

महाराष्ट्र के बीड के परली विधानसभा क्षेत्र के घाटनंदूर गांव में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अभी तक तोड़फोड़ करने वालों के विषय में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Untitled design 27

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: मुंबई में गोविंदा-रणबीर कपूर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने डाला वोट

Untitled design 26

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा ने डाला वोट

अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं सभी से बस इतना कहूंगा कि बाहर निकलें और वोट करें।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई के एक पोलिंग बूथ पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी, जहां उन्होंने अपना वोट डाला। जिसके बाद उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए वे पोलिंग बूथ से बाहर आए।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: गीतकार जावेद अख्तर ने डाला अपना वोट

हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: एक्टर रणबीर कपूर ने वोटर्स से की मतदान की अपील

अभिनेता रणबीर कपूर ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने के बात कहा, “वोटिंग करना आपका कर्तव्य है। अगर आपने अब तक मतदान नहीं किया है तो आइए और मतदान कीजिए।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा सीटों दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में दोपहर 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण के मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक यहां 47.92 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 27 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 27.25% मतदान दर्ज किया गया।

ASSEMBLY BY ELECTIONS VOTING LIVE: 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक अनुमानित मतदान प्रतिशत

मालूम हो कि आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। उत्तर प्रदेश की 9 पंजाब की 4, केरल की 1 और उत्तराखंड की 1 सीट पर वोटिंग जारी है। बता दें कि उपचुनावों में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक 50.09 फीसदी मतदान गिद्दड़बाहा (पंजाब) विधानसभा सीट पर हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान 20.92 फीसदी मतदान यूपी के गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है।

  1. पलक्कड़ (केरल) 40.16%
  2. डेरा बाबा नानक (पंजाब) 40.40%
  3. बरनाला (पंजाब) 28.10%
  4. चब्बेवाल (पंजाब) 27.95%
  5. गिद्दड़बाहा (पंजाब) 50.09%
  6. कुंदरकी (उत्तर प्रदेश) 41.01%
  7. करहल (उत्तर प्रदेश) 32.29%
  8. कटेहरी (उत्तर प्रदेश) 36.54%
  9. गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 20.92%
  10. शीशमऊ (उत्तर प्रदेश) 28.50%
  11. मीरापुर (उत्तर प्रदेश) 36.77%
  12. मझावन (उत्तर प्रदेश) 31.68%
  13. खैर (उत्तर प्रदेश) 28.80%
  14. फूलपुर (उत्तर प्रदेश) 26.67%
  15. केदारनाथ (उत्तराखंड) 34.4%

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING: शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा बोले- जिसने काम किया उसे वोट दें

वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से दिल से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपा मतदान कीजिए। जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: “उम्मीद है कि आम आदमी बहकेगा नहीं…”- गीतकार गुलजार

भारतीय सिनेमा के मशहूर गीतकार गुलज़ार ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं। हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने किया मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने रिजवी कॉलेज, बांद्रा के पोलिंग बूथ में वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: BJP नेता नवनीत राणा ने सीएम पद को लेकर दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र की बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा की पत्नी और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा, “वह (रवि राणा) पिछले 15 सालों से बडनेरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके काम और स्वभाव को देखते हुए बडनेरा की जनता उन्हें चौथी बार चुनेगी।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि “महायुति सरकार में मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और 26 नवंबर को सभी इसे देखेंगे।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: “जो वोट नहीं डालते उनको फिर शिकायत करने का अधिकार नहीं”- मेघना गुलज़ार

निर्देशक मेघना गुलजार ने वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “छह महीने पहले हम देश के लिए निकले थे (लोकसभा चुनाव के लिए), अब हम अपने राज्य के लिए निकले हैं। वोट देना आपकी जिम्मेदारी भी है और अधिकार भी। अगर आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप शिकायत करें। मुझे मतदान केंद्र खाली देखना अच्छा नहीं लगा। मैं सभी से मतदान करने का आग्रह करती हूं।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE:

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार गुलज़ार और उनकी बेटी, निर्देशक मेघना गुलज़ार ने महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: सीएम शिंदे ने कहा- ‘लोग वोट करें…सभी ने हमारा और उनका (MVA) काम देखा है’

महाराष्ट्र के ठाणे में वोट डालने के बाद प्रदेश सीएम और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज लोकशाही का उत्सव है। सभी को वोट करना चाहिए। ये देश को मजबूत बनाएगा…लोगों ने हमारा ढाई साल का काम भी देखा है और उनका (MVA) भी देखा है। जो विकास को रोका था, हमने उसे शुरू किया।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: ‘बाहर निकलें और वोट करें…’, आदित्य ठाकरे की वोटर्स से अपील

वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने वोटर्स से अपील कर कहा, “बाहर निकलें और वोट करें।”

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के लिए डाला वोट

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के लिए मतदान करने पहुंचे।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 फीसदी मतदान हुआ

चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो वहां दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसदी मतदान हुआ।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिवार संग डाला वोट

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपनीपत्नी और बेटे संग मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 12.59 फीसदी मतदान

MAHARASHTRA ELECTIONS VOTING LIVE: पीएम का महाराष्ट्र के वोटर्स के लिए संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह मतदान शुरू होने से पहले अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर महाराष्ट्र के वोटर्स के लिए संदेश देते हुए लिखा,”आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।”