T20 World Cup की आज से हो रही है शुरूआत, जानें पहले राउंड के शेड्यूल के बारे में

0
556
world cup
world cup

T20 World Cup की शुरूआत ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से होने जा रही है। आज से पहला राउंड ओमान में शुरू होने जा रहा है। पहले राउंड में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें से दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेंगी। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें है। वहीं ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं।

2016 के बाद हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि 2016 में भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस साल भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ही इस टूर्नामेंट का होस्ट है। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज) के सामने अपनी टाइटल को डिफ़ेंड कारने की चुनौती होगी। अगर वो इसमें सफल हो जाती है तो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम होगी। इस खिताब को दो बार जीतने वाली भी वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती टीम है।

T20 World Cup के लिए Pakistan Team ने जर्सी में किया बदलाव, मेजबान देश का नाम टी-शर्ट पर लिखा

T20 World Cup 2021 के पहले राउंड का शेड्यूल

17 अक्टूबर
ओमान vs पापुआ न्यू गिनी – अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM)
बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड – अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM)

18 अक्टूबर
आयरलैंड vs नीदरलैंड्स – शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (3.30 PM)
श्रीलंका vs नामीबिया – शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (7.30 PM)

19 अक्टूबर
स्कॉटलैंड vs पापुआ न्यू गिनी – अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM)
ओमान vs बांग्लादेश – अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM)

20 अक्टूबर
नामीबिया vs नीदरलैंड्स – शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (3.30 PM)
श्रीलंका vs आयरलैंड – शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (7.30 PM)

21 अक्टूबर
बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी – अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM)
ओमान vs स्कॉटलैंड – अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM)

22 अक्टूबर
नामीबिया vs आयरलैंड – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (3.30 PM)
श्रीलंका vs नीदरलैंड्स – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (7.30 PM)

यह भी पढ़ें:

Saurashtra के खिलाड़ी Avi Barot का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुके थे बरोट

IPL 2021 : Ruturaj Gaikwad आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here