Singapore Open Final 2022: बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने मचाया धमाल, जापान की साइना कावाकामी को हराकर पहुंची फाइनल में

सिंधु ने 32 मिनट तक चले इस सेमिफाइनल में 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की है। अब वह अपने पहले सुपर 500 खिताब से महज कुछ कदम दूर है।

0
247
Singapore Open Final 2022
Singapore Open Final 2022

Singapore Open Final 2022: सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जापान की साइना कावाकामी को हरा दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगी। बता दें कि जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को ही शिकस्त दी थी।

Singapore Open Final 2022
Singapore Open Final 2022

सिंधु ने 32 मिनट तक चले इस सेमिफाइनल में 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की है। अब वह अपने पहले सुपर 500 खिताब से महज थोड़ी दूरी पर है। बता दें कि सिंधु ने चीन की हान यूइ को हराकर सेमिफानल में जगह बनाई थी। अब देखना यह होगा कि वह बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।

Singapore Open Final 2022: देश के लिए 2 ओलंपिक मेडल लाने वाली खिलाड़ी हैं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शानदार खेल के कारण पूरी दुनिया उन्हें जानती है। पीवी सिंधु का पूरा नाम पुर्सला वेंकट सिंधु है। पीवी सिंधु से पहले उनके पिता वेंकट सिंधु एशियाई खेलों में देश को ब्रोज मेडल दिला चुके हैं। ऐसे में बचपन से ही पीवी सिंधु खेल कूद से काफी प्रभावित रहीं हैं।

Singapore Open Final 2022
Singapore Open Final 2022

बैडमिंटन करियर में सिंधु ने कई खिताब अपने नाम किए। जहां उन्होंने भारतीय रैंकिंग चैंपियनशिप और जूनियर नेशनल में कई पदक जीते। साल 2009 में सिंधु ने सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद साल 2010 में हुए ईरान अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here