दो साल के बैन के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में पहली बार आमने- सामने होंगे। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी है। ऐसे में जीत की पटरी पर दौड़ने के लिए दोनों टीमें बेताब होंगी। राजस्थान रॉयल्स ने चार मैच खेलकर दो जीत हासिल की है जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है। उधर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मैच खेलकर दो जीत अपने नाम दर्ज की है। एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हार गई लेकिन इसके बाद दो मैचो में उसे लगातार जीत मिली। राजस्थान की टीम जीत की हैट्रिक बनाने के लिए बेताब थी लेकिन कोलकाता ने बेहतर खेल दिखाकर रहाणे एंड कंपनी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन अबतक भरोसेमंद रहे हैं। कप्तान अजिंक्ये रहणे शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात की जाय तो के गौतम और बेन लाघलिन ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है। 12.5 करोड़ रुपये में बिकने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

उधर दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दो लगातार जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। धोनी के रणबांकुरे आज के मैच में जोरदार प्रदर्शन कर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। पिछले मैच में धोनी पूरे रंग में दिखे थे। चेन्नई की गेंदबाजी की बात की जाय तो शेन वॉटसन और शार्दुल ठाकुर फॉर्म में दिख रहे हैं। फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी नाचती हुई गेंदों पर बल्लेबाजों को छका रहे हैं। हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज पुणे में कौन किसे नचाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here