IPL 2022: KL Rahul ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले विराट और रोहित को भी छोड़ा पीछे

0
132

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul तहलका मचाए हुए हैं। केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली। इस मैच में राहुल ने जब पहला छक्का जड़ा तो वो आईपीएल में भारत के लिए सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में भी रंग में नजर आए हैं।

KL Rahul ने 150 छक्के किए पूरे

केएल राहुल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। ये उनके आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक है। केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल 2022 में ये तीसरी फिफ्टी निकली है। वे दो शतक भी इस सीजन में जड़ चुके हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। केएल राहुल इस सीजन में दो बार बिना खाता खोले भी आउट हो गए थे।

KL Rahul

आईपीएल के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 125 पारियों में आईपीएल में 150 छक्के जड़े थे। वहीं, केएल राहुल ने 100 से कम पारियों में ये कमाल कर दिखाया है। 129 पारियों में रोहित शर्मा ने और 132 पारियों में विराट कोहली ने आईपीएल में 150 छक्के जड़ने का करिश्मा किया था। हालांकि, सबसे तेज 150 छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।

वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमें केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। उसके अलावा दीपक हुड्डा ने 52, डी कॉक ने 27 और स्टोइनिस ने 17 रन बनाए। दिल्ली के लिए तीनों विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here