IPL 2022 Orange Cap की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंचे शिखर धवन, जोस बटलर शीर्ष पर कायम

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन बनाए। इसके साथ ही वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

0
251

IPL 2022 Orange Cap की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे आगे चल रहे हैं। कल खेले गए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन बनाए। इसके साथ ही वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में जोस बटलर 588 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं केएल राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

IPL 2022 Orange Cap के रेस में इन टॉप 10 बल्लेबाज हैं शामिल

IPL 2022 Orange Cap

शिखर धवन ने अब पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 10 मैचों में 369 रन बना चुके हैं। इस सीजन वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 9 मैचों में 324 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर के नाम 10 मैचों में 324 रन हैं। अय्यर पांचवें स्थान पर मौजूद है।

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
जोस बटलर10958865.33150.765036
केएल राहुल101045156.38145.013820
शिखर धवन101036946.13124.66389
अभिषेक शर्मा9932436.00134.43369
श्रेयस अय्यर101032436.00133.33338
हार्दिक पांड्या9930944.14132.05328
तिलक वर्मा9930743.86137.052015
संजू सैमसन101029833.11153.602221
क्विंटन डिकॉक 101029429.40134.24328
लियाम लिविंगस्टोन101029332.56186.622123

हार्दिक पांड्या का यह सीजन अभी तक अच्छा गुजरा है। हार्दिक पांड्या ने 9 मैचों में 309 रन बनाए हैं। वो इस सूची में छठे पायदान पर हैं। वहीं सातवें नंबर पर तिलक वर्मा मौजूद है, जिन्होंने 9 मैचों में 307 रन बनाए। इसके बाद आठवें नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 298 रन बनाए है। नौवें नंबर पर क्विंटन डिकॉक 10 मैचों में 294 और 10वें नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन 293 रनों के साथ मौजूद है।

20220403 233745

वहीं इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। जिसमें साई सुदर्शन ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 62 और लियाम लिविंगस्टोन ने 30 रनों की पारी खेली।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here