IPL 2022: Chennai Super Kings ने जीता टॉस, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी पंजाब किंग्स

0
149

IPL 2022 का 38वां मुकाबला Punjab Kings और Chennai Super Kings के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शिखर धवन आईपीएल में 6000 रन पूरा करने से मात्र दो रन दूर है। सीएसके के खिलाफ वह दो रन बनाते ही आईपीएल में अपने 6000 रन पूरा कर लेंगे। कोहली के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे।

चेन्नई ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया, वहीं मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम ने तीन बदलाव किया। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में ऋषि धवन, संदीप शर्मा और भानुका राजपक्षे को जगह मिली है। यह दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल टॉप 4 टीमों से काफी पीछे हैं।आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, पिछली बार पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से धूल चटाई थी। 

IPL 2022

चेन्नई ने पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था। वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन दोनों की टीमों की मौजूदा स्थिति खराब है। पंजाब किंग्स 7 मैचों में 3 जीत के साथ आठवें नंबर पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 2 जीत के साथ नौवें नंबर पर हैं।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, बेयरस्टो, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर,संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह। 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here