IPL 2022: Punjab Kings ने जीत के साथ की शुरुआत, Royal Challengers Bangalore को 5 विकेटों से हराया

0
297
Punjab kings

IPL 2022 के तीसरे मुकाबले में Punjab kings ने Royal Challengers Bangalore को हराकर टूर्नामेंट में जीत के आगाज किया। पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

IPL 2022 में पंजाब ने दर्ज की पहली जीत

IPL 2022

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की। फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। अनुज रावत 21 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद फाफ का साथ विराट कोहली देने आए। दोनों ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। फाफ 88 रन बनाकर चलते बने।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरे और महज 14 गेंदों में नाबाद 32 रन बना दिए। वहीं विराट कोहली ने भी नाबाद 41 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 1 और राहुल चाहर ने 1 विकेट लिए।

Punjab kings

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी अच्छी रही। पंजाब को पहला झटका 71 के स्कोर पर लगा। मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 118 के स्कोर पर शिखर धवन 43 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 139 के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गिर गए। भानुक राजपक्षा 43 रन बनाकर चलते बने। 156 के स्कोर पर लिविंगस्टोन भी 19 रन बनाकर आउट हो गए।

यहां से टीम मुश्किल में आ गयी। लेकिन शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। ओडियन स्मिथ ने 18वें ओवर में 25 रन बटोरे। उसके बाद जीत महज एक औपचारिकता की रह गयी। शाहरुख खान ने 2 चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। बैंगलोर के लिए सिराज ने 2 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here