भारतीय क्रिकेट के जाने माने कोच Vasu Paranjpe ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को निखारने वाले वासु ने 82 साल की उम्र में मुंबई के माटुंगा में अपने आवास पर अंतिम सांस लिया। वह पिछले कुछ समय से पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे थे। वासु ने कोचिंग से पहले खुद भी क्रिकेट के मैदान में हाथ आजमाया था। उन्होंने मुंबई के लिए 28 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 785 रन बनाए थे। 

वासु हालांकि अपनी कोचिंग के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हुए। उन्होंने सचिन, गावस्कर और वेंगसरकर जैसे दिग्गजों को शुरुआती दिनों में क्रिकेट का पाठ पढ़ाया और आगे बढ़ने में मदद की। वासु 80 के दशक में BCCI के डायरेक्टर ऑफ कोचिंग भी रहे। परांजपे के निधन पर क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है। संजय मांजरेकर से लेकर अनिल कुंबले जैसे स्टार क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और  उनके योगदान को याद किया। 

यह भी पढ़ें:

#T20worldcup: भारत-पाकिस्तान होंगे आमने सामने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ग्रुप की दी जानकारी

नहीं रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 66 साल की उम्र में हुआ निधन, 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम का थे हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here