भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट को भारत ने 208 रन जीत लिया है। भारत ने हैदराबाद में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश के सामने 459 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिससे पार पाना बांग्लादेश के धारे-धारे मुश्किल होता गया और अंत में नामुमकिन हो गया। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार और घातक गेंदबाजी के बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में मात्र 250 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में अश्विन और जडेजा ने 6-6 विकेट लिए जिनमें से 4-4 विकेट दूसरी पारी में ही लिए हैं।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 687 रन पहाड़ खड़ा कर दिया जिससे पार पाना बंग्लादेशी टीम के लिए गले की हड्डी बन गया था। बांग्लादेश को पहली पारी में 388 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाए और बांग्लादेश को 459 रन से लक्ष्य दिया था।

India beat Bangladesh

जानिए भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुछ आंकड़े बेहद दिलचप्स है:

  • बांग्लादेश के खिलाफ भारत अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है।
  • विराट कोहली के लिए जीत काफी अहम है क्योंकि इस जीत के साथ विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार 6 सीरीज़ और 19 मैच जीते लिए हैं। इस मामले में अब वह भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
  • इस मैच में भारतीय गेंदबाज आर.अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉड बनाया।
  • बांग्लादेश पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलने आई है, बंग्लादेश भारत में टेस्ट मैच खेलने वाली 9वीं टीम बनी है।
  • इससे पहले दक्षिण अफ्रिका 1996 में पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली 8वीं टीम बनी थी।
  • हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आर अश्विन ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट है।
  • बांग्लादेश ने घर के बाहर 44 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें मात्र 3 जीत मिली है।
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर हैं।
  • सचिन ने 136 की शानदार औसत से 9 मैचों में 820 रन बनाए है। इसी दौरान सचिन ने 5 शतक भी जड़े थे जिसमें उनका सर्वाधिक 248 रन का स्कोर भी शामिल है।
  • बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ज़हीर खान ने लिए है। ज़हीर ने 7 मैचों में 31 विकेट लिए है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 87 रन पर 7 विकेट रहा था।
  • बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब-उल-हसन ने एक ही टेस्ट मैच में शतक भी लगाया है और 10 विकेट भी अपने नाम किए है। इनके अलावा इयान बॉथव और इमरान खान ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
  • भारत अगर यह मैच जीतता है तो घर पर उनकी यह 95वीं जीत होगी। भारत से ज्यादा घरेलू मैदान पर मैच जीतने वाले तीन देश है। ऑस्ट्रेलिया 234 मैच, इंग्लैंड 207 मैच और दक्षिण अफ्रीका ने 96 मैच जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here