भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज का आज दूसरा मैच है। सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार सामना करना पड़ा था।

भारत को आज गुवाहाटी में होने जा रहे मैच का बेसब्री से इंतजार था। बता दें भारत अगर इस मैच को जीतता है, तो सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी कायम करेगा।

भारत ने आज यदि जीत दर्ज की तो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज सीरीज जीतने की उपलब्धि अपने नाम कर लेगी। इससे पहले टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2016 में टी-20 सीरीज में 3-0 से पराजित किया था।

टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2013 में खेली गई 1 मैच की टी-20 सीरीज से शुरू हुआ था। राजकोट में खेले गए सीरीज के इस इकलौते टी-20 मैच में टीम इंडिया ने युवराज सिंह के तूफानी 77 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के दिए 202 रनों के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का उन्हीं की धरती पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। वहीं मौजूदा 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-0 से आगे है, ऐसे में उनके पास ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 टी-20 सीरीज हराकर हैट्रिक लगाने का मौका है।

बता दें भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 मैचों में से 10 मैच जीते हैं जिसमें से सात लगातार जीते हैं। भारत 28 सितंबर 2012 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से एक भी टी20 मैच नहीं हारा है।

भारत टी-20 के तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। आज का मैच गुवहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here