ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले से भारत समेत कई देशों पर असर पड़ा है। यह असर मात्र आतंकी चिंता का प्रभाव नहीं है बल्कि यह चिंता है भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा की। गौरतलब है कि इंग्लैंड में ही आईसीसी चैपिंयस ट्रॉफी खेली जानी है। एक जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को जल्द ही इंग्लैंड रवाना होना है। बीसीसीआई को इस हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चिंता है। बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आईसीसी से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

मैनचेस्टर हमले के बाद विश्वभर में आतंक को लेकर खलबली मची है। भारतीय टीम इंग्लैंड जाने को तैयार है। टीम बुधवार को रवाना होगी। भारत का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के साथ है। सचिव अमिताभ चौधरी ने टीम के रवाना होने से पहले अपनी चिंता आईसीसी को बताई । उन्होंने कहा ,’मैं जब जागा तो पहली बार मुझे इन मामलों के बारे में पता चला, हमने भारतीय टीम के दौरे, उनके ठहरने के स्थान और खेलस्थलों को लेकर चिंता व्यक्त की।अच्छी बात यह रही कि उनकी चिंता को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी ने दो घंटे के अंदर उसका जवाब दिया । आईसीसी ने चिंता को जायज ठहराते हुए सुरक्षा की समीक्षा करने का भरोसा दिया है। आईसीसी चिंता के प्रति संवेदनशील है।

इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैपिंयस ट्रॉफी

में टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। इंग्लैंड के तरफ से भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here