Bangladesh Premier League में Chattogram Challengers ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए, कोमिला विक्टोरियन को 144 रनों का दिया लक्ष्य

0
258

Bangladesh Premier League (BPL) में आज Chattogram Challengers और Comilla Victorians के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच ढाका के शेर बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोमिला विक्टोरियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चटोग्राम चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। इस मैच में कुछ देर बारिश के कारण दोनों टीमें 18-18 ओवर खेलेगी। बारिश से बाधित मैच में कोमिला विक्टोरियन जीत के लिए 144 रन बनाने होंगे।

Bangladesh Premier League का 18वां मैच

Bangladesh Premier League

कोमिला विक्टोरियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चटोग्राम चैलेंजर्स की शुरुआत खराब रही। वाल्टन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद विल जैक और अफीफ हुसैन ने 62 रनों की साझेदारी की। दूसरा झटका 62 के स्कोर पर लगा। अफीफ हुसैन 27 रन बनाकर चलते बने। विल जैक ने 57 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शमीम हुसैन ने 26 और अकबर अली ने 12 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चटोग्राम चैलेंजर्स: विल जैक, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, चाडविक वाल्टन, बेनी हॉवेल, मेहदी हसन, नईम इस्लाम (सी), अकबर अली (विकेटकीपर), मृत्युंजय चौधरी, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम।

कोमिला विक्टोरियन: लिटन दास, महमूदुल हसन जॉय, फाफ डु प्लेसिस, इमरुल कायेस (सी), मोइन अली, सुनील नरेन, महिदुल इस्लाम अंकोन (डब्ल्यूके), नाहिदुल इस्लाम, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, सुमन खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here