Horoscope and Panchang: मेष राशि के जातकों का दिन रहेगा खुशियों से भरा, तुला राशि वालों के जीवन में आएगी मिठास

Horoscope and Panchnag:आज 29 मार्च 22, दिन मंगलवार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है।विक्रम संवत 2079, शक संवत प्लव 1943, फाल्गुन।

0
355
Horoscope and Panchang
Horoscope and Panchang

Horoscope and Panchang:आज 29 मार्च 22, दिन मंगलवार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है।विक्रम संवत 2079, शक संवत प्लव 1943, फाल्गुन। आज है भौम प्रदोष व्रत and प्रदोष व्रत।आज द्वादशी तिथि 02:38 PM तक उपरांत त्रयोदशी। नक्षत्र धनिष्ठा 11:28 AM तक उपरांत शतभिषा। साध्य योग 03:13 PM तक, उसके बाद शुभ योग।करण तैतिल 02:38 PM तक, बाद गर 01:56 AM तक, बाद वणिज। आज राहु काल (RahuKaal) का समय 03:34 PM – 05:06 PM है। आज चन्द्रमा कुंभ राशि पर संचार करेगा। आज के दिन जिन जातकों का जन्‍मदिन है वे इस वर्ष नई सफलताओं को प्राप्‍त करेंगे।

Panchang 2 29 march 22

Horoscope and Rashiphal: जानिये आज का राशिफल

rashi 29 march 22

मेष: आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आप अपने प्रत्येक कार्य को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थी जिस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसमें वह सफल अवश्य होंगे। आपको अपने कामकाज की ओर ध्यान लगाना होगा, नहीं तो आपके कुछ कार्य भी टल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा।

वृषभ:किसी महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर दुविधा की स्थिति बन सकती है।अपने आत्‍मविश्‍वास को बनाए रखें।आज जीवनसाथी के लिए कुछ कीमती वस्तुओं को खरीद सकते हैं। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलने की संभावना है।


मिथुन:आज अगर यात्रा पर निकल रहे हैं, तो सावधान रहें, अपने सामान का पूरा ध्‍यान रखें। खानपान पर संयम रखें। वरिष्‍ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।

कर्क: अचानक अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं।दिखावे के कारण आपका नुकसान हो सकता है। व्यवसाय को लेकर कोई भी अदूरदर्शी निर्णय लेने से बचें। संतान पक्ष को लेकर चिंता बनी रहेगी।

Horoscope and Rashiphal: जानिये आज का राशिफल

Horoscope and Panchang
Horoscope and Panchang

सिंह:अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर कुछ पुरानी बातचीत करेंगे और पुरानी यादों को ताजा करेंगे, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत है उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है, वह उनसे मिलने आ सकते हैं।


कन्‍या:आपके कष्टों का निवारण होगा। आपके ऊपर काम का दबाव काफी रहेगा। सामाजिक ज़िम्मेदारी को लेकर थोड़े तनाव में हो सकते हैं। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।

rashi 23 march 4 1


तुला:भौतिक सुख-साधनों पर आप धन खर्च कर सकते हैं। अपने प्रेमी को प्रपोज कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।आप अपने कुछ पुराने कर्ज को उतारने में कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक:आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ेगा। आपको अपने भविष्य में किए गए निवेश का लाभ मिलेगा।

Horoscope and Rashiphal: जानिये आज का राशिफल

धनु:सामाजिक क्षेत्रों में आपके सुझावों और दी गयी सलाह का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन आपको अपने किसी परिजन से समय पर मदद ना मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे।कड़ी मेहनत के द्वारा आपके कार्य सफल होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

lord Hanuman g new

मकर:नए विषयों के अध्ययन में रुचि लेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।आपको दान पुण्य के धन खर्च करने से पहले अपनी आय को ध्यान में रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। यदि आपने किसी के कहने पर अपने धन का निवेश किया, तो यह बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।


कुंभ:आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में रहेंगे, लेकिन आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से चिंता समाप्त होगी।किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर योजना पर चर्चा कर सकते हैं।


मीन:अनावश्यक खर्चों पर नियन्त्रण रखें। आपको कुछ काम दोबारा करने पड़ेंगे जो आपके पहले किये हुए हों। आज का दिन आपके लिए चुस्ती फुर्ती भरा रहेगा। आप किसी भी कार्य में जैसी मेहनत करेंगे, आपको वैसा भी फल मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here