कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज लखनऊ से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रही है। वह आज लखनऊ में रोड शो भी करेंगी इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे। बता दें कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने ही प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभारी भी बनाया गया था।

अपने लखनऊ दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है। 30 सेकेंड के इस ऑडियो में क्लिप में प्रियंका ने कहा है, ‘नमस्कार मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं। कल मैं आप सबसे मिलने लखनऊ आ रही हूं। और मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरूआत करेंगे। एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे., मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी। आइए मेरे साथ मिलकर इस नए भविष्य, इस नई राजनीति का निर्माण करें। धन्यवाद।’

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना ऑडियो जारी किया है, जो ऐसे हैं…नमस्कार मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं, कल मैं आपके बीच उत्तर प्रदेश आ रहा हूं, उत्तर प्रदेश के युवा को भविष्य का रास्ता चाहिए और प्रदेश को बदलाव चाहिए, आइये हमारे साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइये, धन्यवाद जय हिंद।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा 9 घंटे मेगा रोड शो करेगी। इसके साथ ही इन चार दिनों में वो 42 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जड़ मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने 12 और 13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे तय किए हैं।

इस दौरान स्थानीय नेता सीधे प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से बैठक होगी। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया 38 सीटों के लिए चुनावी मंथन करेंगे। बता दें प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे से कांग्रेस के नेता बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here