30 जून से शुरू होगी Amarnath Yatra 2022, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

अमरनाथजी मंदिर बोर्ड के CEO ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में 3,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला एक तीर्थयात्री आवास भी बनाया गया है।

0
278
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा पर अस्थायी रूप से लगी रोक, अधिकारियों ने बताई ये वजह...

Amarnath Yatra 2022: कोविड -19 महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद 30 जून से एक बार फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। श्री अमरनाथजी मंदिर बोर्ड के CEO नीतीशवार कुमार ने बताया कि आगामी तीर्थयात्रा 11 अगस्त तक चलेगी। बता दें कि 43 दिन की पवित्र अमरनाथ तीर्थ यात्रा का पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है। श्रद्धालु यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन अमरनाथ मंदिर बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

Planning of terrorism attack on Amarnath yatra and 48 terrorists target to this
Amarnath Yatra 2022

अमरनाथजी मंदिर बोर्ड के CEO ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में 3,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला एक तीर्थयात्री आवास भी बनाया गया है।

Amarnath Yatra 2022 का कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन?

  • श्री अमरनाथजी मं‍दिर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (SASB) पर जाएं या प्लेस्टोर से इसका ऐप डाउनलोड करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से “व्हाट्स न्यू” चुनें।
  • ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने का विकल्प चुनें।
  • एक नई विंडो पॉप अप होगी।
  • अमरनाथ यात्रा के लिए साइन अप करने के लिए, लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म जमा करें।
Amarnath Yatra 2022

Amarnath Yatra 2022 की रजिस्‍ट्रेशन फीस

Jammu के Punjab National Bank के उप महाप्रबंधक यतेंद्र कुमार के अनुसार, पिछले साल रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले यात्रियों को इस साल फीस के लिए अतिरिक्त 20 रुपये का भुगतान करना होगा, जो फीस पिछले साल 100 रुपये थी वो अब 120 रुपये है।

Amarnath Yatra 2022 की एज लिमिट

amarnath fature e1656999225765
Amarnath Yatra 2022 प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

13 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को तीर्थयात्रा में जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही छह सप्ताह से ज्‍यादा की गर्भवती महिलाओं को भी तीर्थ यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here