मध्य प्रदेश के गृह मंत्री Narottam Mishra ने दी Dabur को चेतावनी, Ashram वेब सीरीज का नाम बदलने का किया समर्थन

0
398
Narottam Mishra
Narottam Mishra

Madhya Pradesh के भोपाल में Ashram वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हुए विवाद और डाबर के विज्ञापन पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि हमेशा यही देखा जाता है कि लोग हिंदू धर्म और हिंदू त्योहारों को ही टारगेट करते हैं। उन्‍होंने Dabur से उनका विज्ञापन वापस लेने को कहा और आश्रम वेब सीरीज का नाम बदलने की अपील का समर्थन किया।

डाबर के विज्ञापन पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि हमेशा हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर इस तरह की क्लिपिंग और विज्ञापन क्‍यों जारी किए जाते हैं। आज वो लेस्बियन को करवा चौध का व्रत तोड़ते हुए दिखा रहे हैं, कल को लड़को-लड़को को शादी के फेरे लेते हुए दिखा देंगे। डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई को लेकर उन्‍होंने कहा कि डाबर के लेस्बियन विज्ञापन पर डीजीपी को निर्देशित किया गया है, इसकी जांच करांए और उन्हें विज्ञापन वापस लेने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा जाएगा।

डाबर ब्रांड ने अपने स्किन केयर क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में दो लड़कियों को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया था। यह विज्ञापन 23 अक्टूबर की रात को लॉन्च किया गया था। तभी से इसका काफी विरोध हो रहा है।

हिंसा गलत थी लेकिन प्रकाश झा भी गलत कर रहे हैं

आश्रम-3 के सेट पर बजरंग दल के द्वारा किए गए हमले और Prakash Jha के मुंह पर स्याही फेंकने पर उन्‍होंंने कहा कि ‘आश्रम’ के सेट पर हुई हिंसा गलत थी, 4 गिरफ्तार किए गए हैं। लेकिन झा साहब आपको भी सोचना चाहिए कि आप क्या गलत कर रहे हैं।

बजरंग दल भोपाल नेता सुशील सुदेले की शो का नाम बदलने की मांग पर उन्‍होंने कहा कि मैं इसका समर्थन करता हूं। उन्‍होंने कहा कि क्या प्रकाश झा सीरीज का नाम किसी और धर्म से संबंधित रखने की हिम्मत करते हैं? कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी को परेशानी हो।

आश्रम-3 की शूटिंग और आपत्तिजनक दृश्य पर उन्‍होंने कहा कि आश्रम में यदि आपत्तिजनक दृश्य है तो हम एक स्थायी दिशा निर्देश जारी करेंगे और कहानी पहले प्रशासन को दी जानी चाहिए और अनुमति मिलने पर ही शूट की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Dabur ने विज्ञापन में समलैंगिक जोड़ों को Karwa Chauth मनाते हुए दिखाया, ट्विटर पर उठी मांग #BoycottFem

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here