योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले बड़ा एलान किया है, उन्होंने निराश्रित बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं व निराश्रित दिव्यांगों को हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन देने  की घोषणा की है।

सीएम योगी द्वारा शुरु की गई इस योजना में साधु-संतों का खास खयाल रखा जाएगा। इन लोगों को चिह्ननित करने के लिए 30 जनवरी तक प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने किया 112 परियोजनाओं का शिलान्यास

कहा जा रहा है कि राम मंदिर बनने पर सरकार की तरफ से कोई निर्णय न होने से नाराज साधु-संतों को मनाने के लिए योगी सरकार ने ये फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सीएम योगी ने किया 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट से कोई निर्णय होने के बाद ही सरकार इस पर फैसला लेगी। प्रधानमंत्री के इस बयान पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई थी। पेंशन देने की घोषणा करना साधु-संतों को मनाने की कोशिश करने के तौर पर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here