उत्तर प्रदेश में भाजपा के सामने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करना बड़ी चुनौती है। हालांकि, योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और युवाओं को लैपटॉप देने जैसी योजनाओं पर तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। अप्रैल में होनी वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है। प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कर्जमाफी के लिए अधिकारियों के साथ कई प्रस्तावों पर मंथन किया।

Yogi will fulfill Modi's promise, Farmer's debts will be forgivenप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों की कर्ज माफी पर फैसला हो जाएगा। किसानों के कर्ज माफी के वादे पर मौर्य ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के किसानों और जनता को पता है कि बीजेपी एक-एक वादा पूरा करेगी। कुछ तकनीकी पक्षों की जांच और व्यवस्था करके किसानों का कर्ज जरूर माफ किया जाएगा।’

मौर्य ने कहा, ‘विपक्ष को अभी थोड़ा धैर्य बनाकर रखना चाहिए। कोई भी नई सरकार बनती है तो विपक्ष को कम से कम छह महीने का वक्त देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘छह महीने के अंदर उत्तर प्रदेश में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा। विपक्ष के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करके हम यूपी को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।’

प्रदेश में सड़कों में गड्ढों को लेकर मौर्य ने कहा, ‘काम करने का भाव और इच्छा शक्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ पीडब्लूडी की ही नहीं बल्कि अन्य विभागों से जुड़ी सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा। हम 15 जून तक यूपी को गड्ढा मुक्त बनाएंगे।’

पीडब्लूडी विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मौर्य ने कहा, ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘पीडब्लूडी में ई-टेंडरिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि जो लोग ठेकेदार बनकर भ्रष्टाचार करते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here