Weather Update: दिल्ली में लोगों को मिलने लगी ठंड से राहत, जानें अपने शहर का हाल

0
210
Weather Update
Weather (Pic: ANI)

Weather Update : दिल्‍ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम साफ और धूप निकलने से ठिठुरन में थोड़ी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज मौसम दिन भर साफ रहने की उम्‍मीद है। धूप निकलने से तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर देखने को मिलेगा। लेकिन ठंडी हवाओं को अभी थोड़े दिन और झेलना होगा।

Weather Update : एनसीआर में तापमान होगी बढ़ोतरी

भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार Indian Metereolgiical Department
शुक्रवार को दिल्‍ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में दिनभर धूप निकलेगी। सर्द हवाएं थोड़ा परेशान कर सकतीं हैं। ऐसे में जितना हो सके अपना और खुद का ठंड से बचाव करने का प्रयास करें। आने वाले दिनों में मौसम में थोड़ा और बदलाव होने की संभावना है।

दिल्‍ली में आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 12 मिनट
सूर्यास्‍त शाम 5 बजकर 58 मिनट पर होगा

in delhi cold 1
Weather Update pic credit google

Weather Update : मुंबई में दो डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना

दिल्‍ली के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री था, आज 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। चार महानगरों में बात अगर मुंबई की करें तो यहां भी तापमान में बीते कल के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी रहेगी।

जानें अपने शहर का तापमान

शहर अधिकतम न्‍यूनतम तापमान

दिल्‍ली 18 डिग्री 9 डिग्री

मुंबई 22 डिग्री 19 डिग्री

कोलकाता 21 डिग्री 14 डिग्री

चेन्‍नई 31 डिग्री 26 डिग्री

mausam
weather update pic credit by google

बात अगर देश के अन्य क्षेत्रों की करें तो जम्‍मू और श्री नगर में आज बादल छाए रहेंगे। आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्‍की बौछारें पड़ सकती हैं। हैदराबाद में हल्‍की धुंध Fog के बाद दिनभर आसमान साफ रहेगा। देश के उत्‍तरपूर्वी इलाके शिलॉंग, कोहिमा, ईंटानगर भी आसमान साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here