आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मानहानि केस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगी है…केजरीवाल के साथ-साथ उनके साथी सांसद संजय सिंह, आशुतोष और गौरव चड्ढा ने भी लिखित तौर पर अरूण जेटली को माफीनामा भेजा है…आपको बता दें कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर अरुण जेटली ने 5 आप नेताओं पर मानहानि का मुकदमा किया था…

केजरीवाल ने लिखा है…

अरूण जेटली जी आपके DDCA प्रेसिडेंट रहते समय कुछ गड़बड़ियों को लेकर दिसंबर 2015 में मैने जो आरोप लगाए थे, वो DDCA से जुड़े लोगों की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और सूचना के आधार पर थे…मुझे जानकारी मिली है कि ये सभी सूचनाएं आधारहीन थीं और मुझे गुमराह करने का प्रयास किया गया, मेरी ओर से लगाए गए आरोपों से आपके सम्मान को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं…

अपशब्दों का दोष वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी पर मढ़ा

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में अपने अधिवक्ता रहे राम जेठमलानी पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि मेरी पैरवी करने के दौरान राम जेठमलानी ने आपके बारे में जिन अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल किया, वो ना मेरे निर्देश पर था और ना ही मुझे इस बात की कोई जानकारी थी…मैं पहले भी कह चुका हूं कि जेठमलानी ने अपनी तरफ से गलत भाषा का इस्तेमाल किया था…इसके साथही अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली हाईकोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहे केस वापस ले लिए जाएं, क्योंकि हम अलग-अलग पार्टियों से हैं और अपनी ऊर्जा को आमजन की सेवा में लगाना चाहते हैं….

आपको बता दें कि राम जेठमलानी ने बहस के दौरान तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था..अरूण जेटली के लिए धूर्त जैसे शब्दो को इस्तेमाल किया था जिसको लेकर कड़ी आपत्ति वित्तमंत्री अरूण जेटली की ओर से की गई थी…कोर्ट में हलफनामा देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि उनके वकील की ओर से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, उनकी ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गए थे, जबकि अधिवक्ता राम जेठमलानी ने दावा किया था कि ऐसा करने के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से उन्हें कहा गया था…इतना ही नहीं राम जेठमलानी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर सलाह दी थी कि वो अरूण जेटली से माफी मांग लें क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं है…इसके साथ ही राम जेठमलानी ने इस केस को भी छोड़ दिया था….

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब अरविंद केजरीवाल ने अपने आरोपों पर माफी मांगी हो इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नितिन गड़करी, कपिल सिब्बल और विक्रम मजीठिया से भी माफी की मांग कर चुके हैं….बता दे, अरुण जेटली ने उन्हें माफ़ कर दिया है…

—अक्षय सिंह गौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here