Uttarakhand सरकार का बड़ा फैसला, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान

0
246

Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों, तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज के लोगों और विभिन्न प्रकार के जनप्रतिनिधियों से बात की है और सभी के सुझाव आए हैं।

मनोहर कांत ध्यानी जी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। उस कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दी है। जिस पर हमने विचार करते हुए निर्णय लिया है कि हम इस अधिनियम को वापस ले रहे हैं। आगे चल कर हम सभी से बात करते जो भी उत्तराखंड राज्य के हित में होगा उस पर कार्रवाई करेंगे।

सरकार ने दिया किसानों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को जो गन्ना भाड़ा 11 रुपए प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वो अब वो साढ़े नौ रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में हमने 29.5 रुपए ज्यादा रेट किया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल पहुंचा।

Omicron को लेकर सतर्क, लखनऊ आने वाले विदेशी यात्रियों को 8 दिन Isolation में रहना होगा

Chhattisgarhi Rajbhasha Diwas: CM भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति हमारी अस्मिता और पहचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here