यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम ‘यूपी डायल 100’ सेवा को अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन से आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ ही आईएसओ सर्टिफिकेट पाने वाला यह देश का पहला पुलिस कंट्रोल रूम बन गया है।

प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने सर्टिफिकेट का अनावरण किया और इस कामयाबी पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेहतर टेक्नोलॉजी और काम के लिए हमें यह सर्टिफिकेट मिला है। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने ‘यूपी 100’ के नए मैनुअल (हस्‍तपुस्तिका) को भी जारी किया। उन्होंने कहा कि ‘यूपी 100’ से मिले डाटा को क्राइम कंट्रोल में इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं ‘यूपी100’ के एडीजी अनिल अग्रवाल ने मैनुअल जारी करते हुए कहा कि यह पुलिस रिफॉर्म में एक बड़ा कदम है। इसमें हम शिकायतकर्ता को वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा दे रहे हैं। इसके अलावा ‘108’ और ‘101’ सेवा को भी यूपी 100 से जोड़ा जा रहा है

आपको बता दें कि ‘यूपी 100’ में यूपी पुलिस के करीब 18 हजार लोग काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here