UP Election: ‘अब मैं इंतजार करते-करते थक गया हूं, अब कौरवों से युद्ध होगा’, Akhilesh Yadav से फिर नाराज हुए चाचा शिवपाल

0
382
shivpal yadav slammed akhilesh yadav in press conference
shivpal yadav slammed akhilesh yadav in press conference

UP Election: को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है। इधर मुलायम परिवार का विवाद कम होता नहीं दिख रहा है। चाचा शिवपाल यादव ने कहा है कि अब तो युद्ध होना ही है क्योंकि मैंने पांडवों की तरह सम्मान मांगा था लेकिन मुझे नहीं दिया गया। अब मैं इंतजार करते-करते थक गया हूं, अब कौरवों से युद्ध होगा।

शिवपाल यादव ने कहा कि अब तो युद्ध ही होना है क्योंकि द्रोणाचार्य और भीष्म को कोई नहीं मार सकता था। पांडवों ने तो 5 गांव मांगे थे और पूरा राज्य कौरवों के लिए छोड़ दिया था। उसी तरह मैंने भी सिर्फ अपने साथियों के लिए सम्मान मांगा था। लेकिन अभी तक मुझे बात तक करने का मौका नहीं मिला है। बीजेपी को हटाना जरूरी है लेकिन अभी तक कोई मुझसे बात नहीं कर रहा है। शिवपाल यादव ने 11 अक्टूबर तक गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने का समय दिया है।

लोकप्रिय चेहरों को चुनावी मैदान उतारेगी सपा

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी लोकप्रिय चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगी। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। चुनावी तारीखों के सामने आते ही हम उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।’

किसानों से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील करते हैं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, ‘उनके वाहनों ने किसानों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। अगर वह (अजय मिश्रा टेनी) अब भी मंत्री हैं तो उनके घर में पुलिस कैसे घुसेगी? उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ ‘हमें विश्वास नहीं है कि भाजपा सरकार दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेगी। हम किसानों से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील करते हैं। वीडियो और मौके पर मौजूद लोगों ने गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे के साथ-साथ अन्य लोगों की संलिप्तता का संकेत दिया है।’ यादव ने कहा, ‘हमें फिर से रथ यात्रा करने का अवसर मिल रहा है और इस बार यह समाजवादी पार्टी की ‘विजय यात्रा’ है। उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा सरकार से निराश हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here