5G टेक्नोलॉजी जो हमारे जीवन के हर स्तर को प्रभावित करेगी। इसका इंतजार भारत में हर कोई कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के भारत आते ही जिंदगी बदल जाएगी। टेक्नोलॉजी को लोगों के फोन और घरों तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। 5G को भारत में लाने के लिए एयरटेल अहम भूमिका निभा रही है। पिछले कुछ सालों से ये लगातार टेस्ट कर रहे हैं। हाल ही में पहले टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में एयरटेल ने हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5G टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक प्रदर्शन करके यह बता दिया कि यूजर्स को इस टेक्नोलॉजी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम आप को यहां बता रहे है कि, 5G टेक्नोलॉजी से हमारे जीवन में क्या बदलाव आने वाला है।

इसतरह होगा फायदा।

क्लासरुम में बैठकर ग्रहों की यात्रा करनी हो या इंसानी शरीर को विस्तार में जानना हो छात्रों के लिए VR के जरिए अब संभव होगा।

लो लेटेंसी की मदद से स्मार्ट होम डिवाइसेस बिना किसी इंसानी दखल के घर में बिजली-पानी की बर्बादी को रोकेंगे।

फाइनेंसियल और यूटिलिटी की सर्विस क फास्ट इंटरनेट बनाएगा और बेहतर व सुरक्षित

कपड़े, जूते, चश्मा या ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले AR के जरिए आप घर बैठे उन्हें ट्राई कर सकते हैं।

आप का डॉक्टर स्मार्टवॉच की मदद से कहीं से भी आपके नब्ज की निगरानी कर सकेगा और आप को सर्तक करेगा।

लो लेटेंसी और हाई इंटरनेट स्पीड की बदौलत आप फोन के ऐप से अपनी कार को कंट्रोल और पार्क कर सकते हैं।

कार चलाते समय सेंसर आपकी और दूसरे की कार के बीच कम्युनिकेशन को और बेहतर करेगा। इससे आप सुरक्षित तरीके से ड्राइव कर पाएंगे।

तीन मिनट में 4GB का 4K वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और बिना रुके अपने फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

लो लेटेंसी की मदद से कंसोल क्वालिटी गेम में गन चलाते समय बिना लेग आपको तेजी से रिस्पॉन्स मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here