इस भागती-दौड़ती जिंदगी में डिप्रेशन आजकल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में अवसाद सबसे सामान्य बीमारी है और दुनियाभर में लगभग 350 मिलियन लोग डिप्रेशन से प्रभावित हैं। डिप्रेशन की वजह से हैदराबाद में टीवी एंकर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

महिला एंकर ने मूसापेट क्षेत्र स्थित अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाई थी। श्रीविला अपार्टमेंट के बाहर से उनकी लाश बरामद की गई है। महिला एंकर ने यह कदम डिप्रेशन में आकर उठाया था, जिसका खुलासा उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किया। नोट में लिखा मिला, “मेरी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है, बल्कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।” मृतका की पहचान 36 वर्षीय वी.राधिका रेड्डी के रूप में हुई है। वह तेलुगु टेलीविजन चैनल वी6 में काम करती थीं।

कुकतपल्ली एसीपी भुंजग राव ने बताया कि घटना रात 10 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। महिला एंकर दफ्तर से लौटकर आई थीं, जिसके बाद वह अपने अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी माले से कूद गईं। हादसे के दौरान उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। नीचे गिरने के कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

हैदराबाद पुलिस के अनुसार, राधिका का छह महीने पहले पति से तलाक हुआ था। वह अपने परिजन के साथ रह रही थीं। मृतका का एक 14 साल का बच्चा भी है, जो दिव्यांग है।

पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि राधिका डिप्रेशन से जूझ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here