बोकारो के बैंक ऑफ बड़ौदा की सिटी सेंटर शाखा ने चैंकानेवाला कारनामा किया है… बैंक ने एक दिवंगत खाताधारी को बकायदा एटीएम कार्ड जारी किया… मुर्दा को एटीएम कार्ड जारी करने के बाद रह रह कर नगद रकम निकाली गई और पूरे खाता को खाली कर दिया गया… इस एटीएम कार्ड से दिंवगत खाताधारी मोहम्मद जमीर ने जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान का भी पेमेंट किया और किसी का मोबाईल भी चार्ज कराया है… दिवंगत के परिजन मुर्दें के इस करिश्मा से भौचक हैं…

अब परिजन चाहते हैं कि बैंक अपनी गलती के लिए उन्हें बलि का बकरा ना बनाए और उनको जायज तरीके से जमीर अंसारी के बचत खाता में जमा रकम का भुगतान करे… दिवगंत की पत्नी और बेटे लगातार अपने पिता के खाते से गायब रकम के भुगतान के लिए बैंक प्रशासन से मुलाकात कर रहे हैं… लेकिन बात बन नहीं रही… अब गड़बड़झाले की शिकायत पुलिस से किए जाने की तैयारी हो रही है…

इधर बैंक ने अपने स्तर से किसी भी प्रकार की चूक को सिरे से खारिज किया है… बकायदा के वाई सी जमा किया गया… फिर एटीएम लिया गया…  खाताधारी के पते पर पत्र भेजा गया था और उसी पत्र को आधार बनाकर बैंक को सूचना दी गयी… इसलिये बैंक की चूक नहीं हैं… बैंक को शक है कि इस कांड में कहीं ना कहीं परिजनों की भूमिका है…

जालसाजी किसने की और एक दिवंगत के भूत ने कैसे बैंक से एटीएम कार्ड जारी करवाकर खाता से पैसा उड़ाया… यह तो जांच से ही सामने आएगा… लेकिन इसं कांड ने फिलहाल दिवंगत खाताधारी के परिजनों… बैंक ऑफ बड़ौदा… डाक विभाग को एक साथ संदेह के घेरे में ला दिया है…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here