अक्सर घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से घर तक जाने के लिए होने वाली जद्दोजहद से अब आपको छुटकारा मिलने वाला है..  अब आपको इस काम के लिए ऑटो या रिक्शे वाले से झिकझिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.. क्योंकि आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को सुरक्षित उनके गंत्वय तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को घर से उठाने और पहुंचाने के लिए कैब कंपनी ओला के साथ साझेदारी कर ली है..  दोनों के बीच फिलहाल 6 महीने के लिए साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के बाद अब रेल यात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप या वेबसाइट से अपनी कैब बुक कर सकते हैं। रेल यात्री स्टेशन पर पहुंचने पर या फिर यात्रा के 7 दिन पहले भी एडवांस में अपनी कैब बुक कर सकते हैं। आइआरसीटीसी की एप और वेबसाइट के अलावा यात्री ओला की एपलिकेशन और आइआरसीटीसी आउटलेट से भी अपनी कैब बुक कर सकते हैं..

आईआरसीटीसी एपलिकेशन या वेबसाइट से कैब बुक करने के लिए, रेल यात्रियों को वेबसाइट या एपलिकेशन पर लॉग इन करना होगा। सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, यात्रियों को कैब बुक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा..  अपनी इच्छानुसार कैब ऑप्शन चुनन के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.. रेलवे मंत्रालय अपने यात्रियों के लिए सफर आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए तत्पर..  इस क्रम में रेलवे की ओर से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं…  इससे पहले रेल मंत्री पियूष गोयल ने रेलवे में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान लगने वाले एमडीआर चार्जेस हटा दिए थे..

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here