ये है रुड़की का सिविल अस्पताल…जहां ट्रांसफर के बावजूद सरकारी डॉक्टरों का आवास  पर कब्जा कायम है…हॉस्टल के कमरों में ताला लगाकर बैठे डॉक्टरों का एक साल पहले ही रुड़की सिविल अस्पताल से ट्रांसफर हो चुका है…लेकिन ये आज भी इन आवासों का लाभ उठा रहे हैं…जिसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने कई बार हरिद्वार सीएमओ और जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से भी की है…कब्जा कर बैठे डॉक्टरों को लगातार कई नोटिस भेजे जा चुके है…लेकिन इन डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा…जिससे दूसरी जगह से स्थान्तरित होकर आए डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते यहां सरकारी आवास की बजाय बाहर रहने को मजबूर हैं…

अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के मिश्रा के मुताबिक पिछले लंबे समय से ट्रांसफर हो चुके डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल के आवासों पर कब्जा जमा रखा है…ऐसे डॉक्टरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है…मामले ने अब तूल पकड़ लिया है…अस्पताल के सीएमएस एके मिश्रा ने सख्ती दिखाते हुए जिले के सीएमओ समेत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल को पूरी जानकारी दी है…सीएमएस की शिकायत के बाद आवासों पर कब्जा जमाए डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है…क्योंकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल सख्त ऐक्शन लेने के लिए मशहूर हैं…ऐसे में देखना है कि, अब सरकारी आवासों पर कब्जा मारकर बैठे डॉक्टर से आवास कब खाली करवाए जाएंगे…

ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here