Telangana Election 2023: “कांग्रेस-KCR एक समान, दोनों से रहो सावधान”, चुनावी रैली में बोले PM Modi

0
49

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। प्रदेश में बीजेपी लगातार रैली कर रही है। इसी बीच आज रविवार (26 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडक जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता केसीआर पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने केसीआर पर परिवार को राजनीतिक फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया है।

केसीआर ने फार्म हाउस से पार्टी चलाई -PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, “केसीआर ने कोई वादा नहीं निभाया। केसीआर ने फार्म हाउस से पार्टी चलाई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता कांग्रेस और केसीआर से सावधान रहें। उन्होंने नारा दिया, कांग्रेस-केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान।”

बीजेपी ही कर सकती है तेलंगाना की जनता का भला -PM Modi

पीएम मोदी ने दोनों पार्टियों को घेरते हुए कहा कि एक बीमारी का इलाज दूसरा बीमारी नहीं हो सकता। तेलंगाना की जनता का भला सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस और केसीआर के शासन में सिर्फ परिवार ही फले-फूले हैं। उन्होंने गरीब, एससी, एसटी और ओबीसी के नाम पर वोट मांगे और सत्ता का फायदा किसी और को हुआ।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here