वो दिन दूर नहीं जब देश की पटरियों पर तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। जी हां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वाराणसी की ओर ले जाने वाली बुलेट ट्रेन योजना को गंभीरता से लिया है। स्पेन की फर्म एमएस इनेको-टिप्सा आईसीटी इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी स्टडी कर रही है। इन्होंने हाईस्पीड रेल कॉपरेशन और रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी। इस प्रोजेक्ट को 2021 से शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आम जनता अपनी यात्रा (दिल्ली से वाराणसी) तीन घंटे से भी कम समय में पूरा कर सकेंगे।

दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन के रूट में ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर शामिल है। दिल्ली से लखनऊ का किराया 1980 रुपए होगा जबकि दिल्ली से वाराणसी का किराया 3240 रुपए होगा। इस तरह यात्री अपनी यात्रा जो वर्तमान समय में 12-13 घंटे में पूरा करते हैं वहीं यह यात्रा सिमट कर 2-3 घंटे तक हो जाएगी। वहीं लोग लखनऊ मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे।

यह योजना दिल्ली- कोलकाता हाईस्पीड का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-लखनऊ की योजना जहां 2021 तक पूरी हो जाएगी, वहीं दिल्ली-वाराणसी की योजना में 2031 तक का समय लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here