Sidhu Moosewala Murder Case: सिंगर मूसेवाला के मर्डर पर विदेश में एक्शन, अजरबैजान में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे पर कसा गया शिकंजा

गौरतलब है कि सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है।

0
212
Punjab News: सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच जेल में खूनी झड़प
Punjab News: सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच जेल में खूनी झड़प

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच जारी है। इस बीच इस मर्डर केस में विदेश में भी एक्शन शुरू हो गया है। खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया है। सचिन बिश्नोई लॉरेंस गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है।

जांच एजेंसियों का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सचिन की भी भूमिका है। बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी।

Sidhu Moosewala Murder Case: सिंगर मूसेवाला के मर्डर पर विदेश में एक्शन, अजरबैजान से लॉरेंस बिश्नोई के भांजे पर कसा शिकंजा
Sidhu Moosewala Murder Case

गौरतलब है कि सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ है।

यहां तक कि उसने अपने पासपोर्ट में फर्जी पता भी डाला है। उसका असली पता वीपीओ दतारियां वाली, जिला फजिल्का है, जबकि उसने फर्जी पासपोर्ट में पता मकान नंबर 330, ब्लॉक एफ-3, संगम विहार, दिल्ली दर्ज है।

Sidhu Moosewala Murder Case: मूसेवाला के मर्डर केस में सचिन बिश्नोई का बड़ा हाथ

Sidhu Moosewala Murder Case: सिंगर मूसेवाला के मर्डर पर विदेश में एक्शन, अजरबैजान से लॉरेंस बिश्नोई के भांजे पर कसा शिकंजा
Sidhu Moosewala Murder Case

बताया जा रहा है कि सचिन के कहने पर ही उसके दोस्त संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी। घटना वाले दिन केकड़ा सिद्धू मूसेवाला का फैन बनकर उनके घर पहुंचा। केकड़ा ने बाहर मूसेवाला के साथ सेल्फी ली थी और काफी देर तक वहीं था। जैसे ही मूसेवाला बाहर निकले तो केकड़ा ने फिर सारी जानकारी आगे शूटरों को दे दी थी, उसके बाद शूटरों ने मूसेवाला को घेरने की योजना बना ली और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

बता दें कि इस घटना का मास्टरमांड कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ बताया गया था। गोल्डी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है। इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

Sidhu Moosewala Murder Case: सिंगर मूसेवाला के मर्डर पर विदेश में एक्शन, अजरबैजान से लॉरेंस बिश्नोई के भांजे पर कसा शिकंजा
Sidhu Moosewala Murder Case

आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। सरेआम उनके सीने में गोलियां दागी गई थी। जिसकी वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया था।

हाल ही में गोल्डी बराड़ की दुश्मन गैंग का एक गैंगस्टर फिलीपींस में मारा गया था। मारे गए गैंगस्टर का नाम संदीप था, जो बमबीहा गैंग के लिए काम करता था। जानकारी के मुताबिक बमबीहा और गोल्डी बराड़ गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही गैंग के कई सदस्य इस गैंगवॉर की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here