ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई शुरू करने वाली उत्तराखंड की शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बानो ने अपने पिता इकबाल अहमद के साथ भाजपा राज्य अध्यक्ष अजय भट्ट से मुलाकात की। भट्ट से मुलाकात के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की।

अजय भट्ट ने कहा, ‘बानो ने आज मुझसे मुलाकात की थी। अब वह विश्वभर में चेहरा बन गई हैं और हमारी पार्टी में उनका स्वागत करने में हमें काफी खुशी होगी।’

शायरा बानो ने बताया, ‘मैंने आज भाजपा नेताओं से मुलाकात की और उनसे पार्टी के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की।’ भाजपा की तारीफ करते हुए बानो ने बताया, ‘हमें नरेंद्र मोदी की ही सपोर्ट थी, जिसकी हमें न्याय मिला।’

बानो ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, निकाह हलाला और असमान संपत्ति अधिकार जैसे रस्मों के आधार पर हमेशा से महिलाओं पर अत्याचार होता आया है। बानो जल्द ही राजनीतिक में प्रवेश करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इस पर फैसला लेंगी। उन्होंने बताया, ‘मैं पार्टी के लिए काम करते हुए महिला के अधिकारों के लिए काम करना चाहती हूं।’

आपको बता दें कि बानो ने साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका डाली थी। बानो ने मांग की थी कि उनके पति द्वारा उन्हें दिए गए तीन तलाक को खारिज किया जाए। इसके बाद इनकी याचिका में इनके साथ चार अन्य महिलाएं भी जुड़ गई थीं। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन इस मामले में छठा याचिकर्ता था। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here