Share Market : Union Budget पेश होने से पहले ही Sensex मजबूत, Nifty प‍हुंचा 17,538 पार

0
268
share market
Sensex Today

आम बजट की घोषणा होने से पूर्व ही बीएसई के इंडेक्‍स में उछाल नजर आया। मंगलवार की सुबह दस बजे तक बीएसई BSE सेंसेक्स और निफटी Nifty 1 फीसदी मजबूत हुए। बीएसई का सेंसेक्स 721 अंकों के उछाल के साथ 58, 735 और निफ्टी 17,538 अंकों के साथ ट्रेड करने लगा।

share market
share market

31 जनवरी से पूर्व बाजार में आई थी तेजी

कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते बजट month में बाजार कंसोलिडेशन consolidation के फेज में रहा। बजट 2022- 23 से ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 814 अंक मजबूत होकर 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 305 अंक मजबूत होकर 17407 के स्तर पर बंद हुआ. इकोनॉमिक सर्वे में अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद है।

बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

Share Market: सेंसेक्स सुबह के दस बजे तक 579.62 अंकों की बढ़त के साथ 58,593.79 और निफ्टी 189.60 अंकों की तेजी के साथ 17,529.45 पर पहुंच गया है। Share Market में कुछ शेयर सुबह से ही Green Mode पर blink करते नजर आए। इनमें टाटा स्‍टील, एचसीएल, एनटीपीसी, मारुति, आईसीआईसीआई, बजाज फिनसर्व, रिलायंस आदि टॉप पर थे। इनमें 1 से दो फीसदी के बीच बढ़ोतरी देखी गई।

share market
Share Market

इन Stocks पर रहेगा फोकस

Tata Power: टाटा पॉवर की सब्सिडियरी Tata Power Solar Systems की सौर परियोजनाओं की फाइनेंसिंग के लिए SBI के साथ एग्रीमेंट किया है।
AGS Transact Technologies: पेमेंट से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) की शेयर बाजार में कल (31 जनवरी) सुस्त एंट्री हुई। 175 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

AGS Transact Technologies का IPO 19 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला था। यह साल 2022 का पहला IPO है. इश्यू का साइज 680 करोड़ रुपये था। पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था ।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here